
दिनदहाड़े एक युवक को मारी गोली, हालत नाजूक
मनेर, (खौफ 24) आनंद मोहन मंगलवार को मनेर थाना क्षेत्र के महादेव स्थान मोड़ के पास दिनदहाड़े अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने घर के बाहर बैठे हुए एक युवक को गोली मार दी जिससे युवक लहूलुहान होकर घटनास्थल पर ही गिर पड़ा। आनन – फानन में परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी रही। घायल युवक का पहचान मनेर थाना अंतर्गत महादेव स्थान के निवासी स्व- सुरेश राय का पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल कुमार को पेट में गोली लगी है। दिनदहाड़े इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। आसपास की लोगो की भारी भीड़ मौके पर इक्कठा हो गया। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि इस क्षेत्र में स्थानीय पुलिस की गस्ती नहीं होती है।
इसलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार राहुल कुमार अपने घर के दरवाजे के पास कुर्सी लगाकर बैठा हुआ था इसी दौरान अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो अपराधी आए और गोली मारकर हथियार लहराते हुए फरार हो गया। हालांकि इस संबंध में घायल युवक के परिजनों ने घटना से कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक एवं मनेर थाना की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री दीक्षा ने बताया कि मनेर थानान्तर्गत महादेव स्थान के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों द्वारा एक व्यक्ति राहुल कुमार को गोली मारकर घायल कर दिये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक राहुल कुमार को पेट में गोली लगी है। घटना के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पूरे मामले की जांच गहनता से की जा रही है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
()