
पीड़ित युवती ने तहसीलदार पर लगाया आरोप, आखरी बार डीएम से लगाई न्याय की गुहार!
यूपी, संजय कुमार तिवारी। बलिया से है जहां बलिया जिलाधिकारी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर अपनी मां के साथ आई पीड़ित युवती ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है।और रो रोकर मीडिया से अपनी पीड़ा बता रही है और रसड़ा तहसीलदार पर आरोप लगाया है की रसड़ा तहसीलदार रोशन सिंह ने मुझे और मेरी मां को धक्का दिया है जिससे दोनो लोग गिर गई है। और मेरे जमीन पर जबरजस्ती रास्ता फेकवा रहे है।और मुझे गुंडी बना रहे है की यह गुंडी बन रही है तुम जहां जाना चाहती हो जा सकती हो।
मैने जब कागजात दिखाओं दिखाया तो मेरा कागजात तहसीलदार ने फाड़ दिया।इतना ही नहीं कहा तहसीलदार ने हमलोगो पहले गाली दिया उसके बाद नीच जाति का बताया तीन महीने से जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है लेकिन कोई सुनने वाला नही है इस लिए आज मैं अखिलेश यादव से न्याय की गुहार लगा रही हूं।की मुझे न्याय दिलाइये।आज आखिरी बार अपनी न्याय के लिए आई हूं मीडिया के सामने अब मैं थक गई हूं।
()