
रहस्मय ढंग से युवक की मौत होने पर परिजनों में आक्रोश
पटनासिटी(खौफ 24): चौक थाना क्षेत्र के कैमाशिकोह इलाके के बिजली ऑफीस के पास रहस्मय ढंग से युवक की मौत होने पर परिजनों में आक्रोश देखा गया। वही परिजनों ने युवक की हत्या कर फांसी पर लटकाने का आसंका जाहिर कर कैमाशिकोह मोड़ के पास युवक का शव रख कर अशोक राजपथ को जाम किया,साथ ही बीच सड़क पर आगजनी कर हंगामा किया और हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। परिजनों का कहना था की पेसे से ईरिक्सा चालक ईशु कुमार को किसी ने हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए शव को बिजली ऑफीस के पास बेल्ट के सहारे फांसी पर लटका दिया है।
परिजनों ने बताया की ईशु कुमार शादी का निमंत्रण खाने गया था और मध्य रात्री में फांसी लगा कर आत्महत्या करने का सूचना मिली।जिसके बाद परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी दी। वही सूचना पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मंच हुआ है और सभी का रो – रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया की मृतक बेल्ट के सहारे फांसी पर लटका हुआ पाया गया है, हत्या है या आत्म हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल पाएगा।