
पुलिस और एसएसबी का ज्वाइंट निकाला फ्लैग मार्च
अररिया, रंजीत ठाकुर आगामी पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बसमतिया पुलिस सक्रिय। इसी कड़ी में आज रविवार को बसमतिया थाना अध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल और एसएसबी जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। यह फ्लैग मार्च क्षेत्र के आनेको मार्गो से होते हुए संवेदनशील स्थान का जायजा लेते हुए बॉर्डर का निरीक्षण किया।
मार्च के दौरान सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर बनी रही। इस बाबत थाना अध्यक्ष अमर कुमार ने कहा पैक्स चुनाव के दौरान कोई भी असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था को भंग करना चाहेगा उसे बक्शा नहीं जाएगा। सीधा जेल जाना पड़ सकता है। इस अभियान में थाना अध्यक्ष अमर कुमार दल बल के साथ चल रहे थे, वहीं बसमतिया एसएसबी कैंप प्रभारी जवानों के साथ मौजूद थे।