बम विस्फोट, 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल!

झारखंड(खौफ 24): साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के खास टोला गांव में बम विस्फोट में 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि खास टोला गांव में खंडहर नुमा भवन में सोमवार को खेलने के दौरान बम को गेंद समझकर उठाने के दौरान यह घटना घटी है.
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया चारों ओर मची चीख-पुकार के बीच आनन-फानन में परिजनों ने 4 बच्चों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया है. सभी बच्चों का इलाज जारी था जबकि एक बच्चे का इलाज उधवा स्थित निजी क्लीनिक में किया जा रहा था.

घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि खास टोला निवासी जियाउल शेख का 7 वर्षीय पुत्र तारिक शेख स्व अहमद रजा का 8 वर्षीय पुत्री मोमिना खातून अजहरुद्दीन शेख का 7 वर्षीय पुत्र साकिब शेख एवं अब्दुल अजीज की 9 वर्षीय पुत्री सरबीन खातून अन्य आधा दर्जन बच्चों के साथ गांव में खेल रहे थे. खेलने के क्रम में बच्चे गांव में बाल विकास केंद्र की पुराने जर्जर भवन में चले गए बच्चों ने कचरे के ढेर में गेंद नुमा चीज देखी खतरे से अनजान एक बच्चे ने गेंद को उठा लिया

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999