
भारत रत्न श्री भीम राव अंबेडकर जी के कार्यक्रम में शिल्पी शर्मा
बोकारो(खौफ 24): विस्ताहापित चौक आज मानवाधिकार सहायता संघ की झारखंड प्रदेश महिला प्रकोष्ठ महासचिव एवं धनबाद जिला अध्यक्ष शिल्पी शर्मा को पासवान समाज ने भारत रत्न श्री भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए आमंत्रित किया।इस कार्यक्रम में सभी गणमान्य लोग ने मानवाधिकार सहायता संघ द्वारा हो राय कार्यों की सरहाना की और भविष्य में सभी योजनाओं के लिए सुभकामनाएं दी।
शिल्पी शर्मा ने भी सभी को धन्यवाद देते हुए कहा डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के सिद्धांत और समाज के लिए किए गए कार्य को सभी को याद रखना चाहिए और उनपे अमल करना चाहिए। युवाओं को उनके द्वारा शिक्षा के दिए गए महत्व और जातिवाद को दरकिनार कर सबको एक साथ मिल कर रहने के संदेश पर विशेष ध्यान देना चाहिए।