बिहार कैबिनेट का फैसला: 11 जिलों के 7841 गांव सूखाग्रस्त घोषित, हर परिवार को मिलेंगे 3500 रुपये
Bihar News: आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, 11 जिलों के 96 प्रखंडों के 937 पंचायतों के 7841 गांव चिह्नित कर लिये गये हैं. अब इन गांवों का सर्वे कर परिवारों की सूची बनेगी. इसके बाद 3500 रुपये का भुगतान उनके बैंक खातों के माध्यम से होना है.