किंग्स ऑफ कालिया’ गैंग के 10 सदस्य गिरफ्तार, सोशल मीडिया से सुपारी लेकर करते थे हत्या!

दानापुर, आनंद मोहन  पटना पुलिस ने सोशल मीडिया को अपराध का हथियार बनाने वाले ‘किंग्स ऑफ कालिया’ गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए कांट्रेक्ट किलिंग और अन्य संगठित अपराधों में संलिप्त है।
दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि यह गैंग रूपसपुर थाना क्षेत्र के रुकनपुरा इलाके में शक्ति प्रदर्शन करने की योजना बना रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि गैंग के सदस्य फिल्मी गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। जिसका सोशल मीडिया पर गैंग्स ऑफ कालिया का वीडियो भी वायरल हो रहा था जिसका सत्यापन दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक ने किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो देसी कट्टे, सात जिंदा कारतूस, आठ मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। किंग्स ऑफ कालिया गैंग के सदस्यों के संबंध में पुलिस को सूचना मिली थी कि रूकनपुरा किसन रिसॉट के समीप हथियारों के माध्यम से खुलेआम हथियार लहरा कर शक्ति प्रदर्शन करने वाले है ताकि समाज में अपने गैंग का दबदबा बना सके और लोगों में भय एवं दहशत पैदा कर रंगदारी, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, लूट एवं डकैती जैसे गंभीर घटनाओं से भयभीत कर दहशत फैला सके। दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में टीम का गठन कर अधिकांश सदस्यों को गिरफ्तार किया गया जिसमें कुल 10 (दस) किंग्स ऑफ कालिया गैंग के सदस्यों को हथियार (देशी कट्टे एवं कारतूस) के साथ गिरफ्तार किया गया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जिनके विरूद्ध रूपसपुर थाना कांड सं0- 867/24, दिनांक-22/12/24, धारा-190/191(2)/191(3)/111(3) बी0एन0एस0 एवं 25- (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया है, जिसका अनुसंधानकर्ता फिरदोश अलम कर रहे हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापामारी दल में रूपसपुर थानाध्यक्ष रणविजय कुमार, अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, सहित जिला पुलिस बल मौजूद रहे।

सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गैंग कांट्रेक्ट किलिंग, चेन स्नैचिंग और अन्य गंभीर अपराधों में शामिल रहा है। गिरफ्तार सभी अपराधियों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999