टाटा मैजिक से 1056 कैन बियर किया बरामद, दो गिरफ्तार!

गौरीचक, अजीत : थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलदारीचक इलाके में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने बेलदारीचक के पास खड़ी एक लावारिस टाटा मैजिक वाहन से कुल 1056 कैन बियर बरामद किया है. वाहन की तलाशी के दौरान बीयर की यह बड़ी खेप मिलने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर निवासी दीप प्रकाश और गुड्डू कुमार के रूप में की गई है. पूछताछ के दौरान दोनों से यह जानकारी जुटाई जा रही है कि यह बियर की खेप कहां डिलीवर की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन शामिल हैं.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस संबंध में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई. गौरीचक थाना क्षेत्र के बेलदारीचक में खड़ी एक टाटा मैजिक की तलाशी के दौरान बीयर की बड़ी मात्रा बरामद की गई. यह वाहन बिना ड्राइवर के लावारिस हालत में खड़ा था, जिससे शक होने पर पुलिस ने तलाशी ली.

पूरे अभियान का नेतृत्व उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने किया. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस तस्करी गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999