शराब के नशे में 11 व्यक्ति गिरफ्तार
औरंगाबाद(खौफ 24): नवीनगर विधानसभा
शराब के नशे में 11 व्यक्ति गिरफ्तार नवीनगर टंडवा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ गांव के मोड़ के समीप से पुलिस गश्ती के दौरान एएसआई संतोष कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के द्वारा माली थाना क्षेत्र के सत्तर गांव निवासी लवकुश कुमार राज कपूर कुमार टंडवा थाना क्षेत्र के हरिहर उर्दाना गांव निवासी काशी राम काला पहाड़ तेंन्दुआ गांव निवासी राम प्यारे भुइयां दिनेश भुइयां बरई खाप गांव निवासी सोनू कुमार राहुल कुमार दुआरी गांव निवासी संजीत कुमार सूर्यपुरा गांव निवासी उपेंद्र कुमार यादव को शराब के नशे में पकड़ा गया है थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी लोगों को रेफरल अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के दौरान शराब पीने की पुष्टि होने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया गया