
120 किलो गाजा किया बरामद, तस्कर मौके से फरार!
अररिया, रंजीत ठाकुर। फुलकाहा एसएसबी कैंप के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की अलहे सुबह भारी मात्रा में नेपाल से भारतीय क्षेत्र में माथे पर ले जा रहे गाजा की खेप को जप्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार फुलकाहा कैंप प्रभारी सहायक सेनानायक आनंद सिंह भंडारी के निर्देश पर इंस्पेक्टर हरबंस लाल के नेतृत्व में जवानों की टीम गठित कर उक्त स्थान पर नाका लगा दिया था।उसी दौरान नेपाल के तरफ से तस्कर माथे पर गाजा लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था।
तस्कर जवानों को देख गाजा को जमीन पर गिरा कर अंधेरे का लाभ उठाकर मक्का के खेत के सहारे नेपाल के तरफ भाग निकला। जवानों ने पॉलिथीन में भरे गाजा को अपने कब्जे में लेकर कैंप लाया, जहां वजन करने पर 120 किलो बताया गया है। यह कार्रवाई सीमा पिलर संख्या-189/3 मानिकपुर के बलुआही धार के निकट की गई है। इस अभियान में इंस्पेक्टर हरबंस लाल,एस आई रोजी कुमार सिंह, कांस्टेबल शिवा कुमार,पंकज कुमार उरांव,राकेश कुमार साह,शादरे अप्पा साहेब अशोक आदि जवान शामिल थे। जप्त सामग्री की कागजी कार्रवाई कर फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया।
()