
मनेर में अवैध बालू लदे 17 ट्रैक्टर जब्त!
मनेर, आनंद मोहन दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा के नृतत्व में अभियान चलाते हुए अवैध खनन पर बालू लोड 17 ट्रैक्टर जप्त किए गए। इसमें 15 पर उजाला गंगा बालू जबकि दो पर पीला बालू लगा हुआ था। प्रेस वार्ता में दानापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि पीला बालू पर रोक लगने के बाद बालू माफिया खनन कर रहे हैं। इसके बाद मनेर थाना अंतर्गत के गोपालपुर में जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान का नेतृत्व मनेर थाना के अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। जिसमें 17 ट्रैक्टर को जप्त किए गए। पीला बालू का अवैध खनन पर लगाम लगाने के बाद उजाला बालू के भी अवैध खनन पर रोक लगेगी।
डीएसपी ने बताया कि अवैध बालू खनन से माफियाओं के खड़े किए गए संपत्ति भी जब्त होगी। डीएसपी ने कहा कि गंगा नदी में उजला बालू निकालने की निविदा पूर्व में नहीं हुई थी, हाल में ही दो लोगों के निविदा हुई है, मगर उन्हें अभी बालू खनन की अनुमति नहीं है। पंकज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी चलता रहेगा। बालू माफिया को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे। स्थानीय क्षेत्रों में अवैध खनन पूरी तरह से लगाम लगाकर ही रखेंगे। जांच अभियान में खनिज निरीक्षक के पदाधिकारी , मनेर अपर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर विवेक यादव , संजय चौधरी, राम सुरेश प्रसाद सहित जिला पुलिस बल मौजूद रहे।