पुआल में छुपा कर रखे 33 किलो गाजा बरामद किया!
अररिया, रंजीत ठाकुर : एसएसबी 56 वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देश पर मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल टीम के द्वारा फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित चर्च के समीप खेत पर पुआल में छुपा कर रखे 33 किलो गाजा को बरामद करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा पिलर संख्या- 190/5 के लगभग दो किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में की गई है।
एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान का नेतृत्व ए एस आई चैना राम कर रहे थे जबकि अभियान में शामिल फुलकाहा बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर हरबंस लाल,के अलावे मुख्य आरक्षी बी० पी० शिवा कुमार,आरक्षी श्री भगवान,केशव कुमार सिंह, अमरकान्त कुमार, बच्चू सिंह, हरिशंकर प्रसाद, अविनाश कुमार सिंह,सुभाष शर्मा शामिल थे। एसएसबी के द्वारा कागजी कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई हेतु फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। बताते चलें कि एसएसबी जवानों के द्वारा लगातार सीमावर्ती इलाके में सर्च अभियान चलाकर मादक पदार्थों की जप्ती और तस्करों की गिरफ्तारी कर रहे हैं। फिर भी मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक नहीं लग रही हैं।