एसएसबी मुख्यालय में 38 वर्षीय जवान की संदिग्ध स्थिति में मौत!

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएसबी 56वीं वाहिनी मुख्यालय बथनाहा में कार्यरत कांस्टेबल के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की शाम लगभग 6 बजे मुख्यालय परिसर में पैरेड लिया जा रहा था। उसी दौरान पैरेड में प्रकाश सिंह नामक कांस्टेबल अनुपस्थित पाया गया, जिसके बाद उक्त कांस्टेबल की खोजबीन करने पर एसएसबी कैंप के ही एक बिल्डिंग के शौचालय के अंदर नायलॉन के रस्से के सहारे छत से लटका हुआ जवान का शव मिला।

इसके बाद घटना की सूचना बथनाहा ओपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बथनाहा ओपी पुलिस ने पहुंच कर छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक जवान प्रकाश सिंह छत्तीसगढ़ के जिला बागेश्वर अंतर्गत वैद्यनाथ थाना क्षेत्र के ग्राम-पूरारा निवासी हैं जिनका उम्र-38 वर्ष बताया गया है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आज सोमवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया, जहां शव का पोस्टमार्टम के बाद साथ आये एसएसबी जवान को सौंप दिया गया। घटना के बारे में साथ आए एसएसबी के जवानों ने कुछ भी बताने से इनकार किया। सदर अस्पताल अररिया में कार्यरत डॉक्टर अनिल दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है, इसके दोनों हाथ पर कटने का निशान है, और गले में भी दाग है। मामले की जांच बथनाहा पुलिस कर रही है। समाचार संकलन के दौरान एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं ।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999