
बाइक के डिक्की से 4 किलो 800 ग्राम गाजा बरामद किया
अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा में शुक्रवार की देर रात 56 वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा के जवानों ने सीमा पिलर संख्या- 187/01 फुलकाहा थाना क्षेत्र के कोशिकापुर गांव के समीप सूचना के आधार पर एक बाइक के डिक्की से 4 किलो 800 ग्राम बरामद किया है। एसएसबी जवानों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई तब हुई जब एसएसबी के जवान रात्रि गश्ती भारत नेपाल सीमा पर कर रही थी ।
उसी दौरान एक व्यक्ति बाइक लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और जवानों को देखते ही बाइक पटक कर नेपाल के तरफ भाग गया। बाइक का तलाशी करने पर डिक्की से गाजा बरामद हुआ। जिसे जप्त कर कागजी कार्रवाई कर शनिवार के सुबह सभी सामग्री के साथ अग्रिम कार्रवाई हेतु फुलकाहा थाना पुलिस सुपुर्द कर दिया।एसएसबी के इस अभियान में मुख्य आरक्षी राजीव कुमार के अलावा आरक्षी नवरत्न, मुकेश कुमार, सनी कुमार आदि शामिल थे।