43 मोबाइल फोन एवं 01 टैब बरामद, सभी स्वामित्व मालिको को सत्यापन कर पुलिस अधीक्षक के द्वारा वितरण किया गया

औरंगाबाद(प्रमोद कुमार सिंह): जिला अन्तर्गत मोबाइल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुये कुल 43 मोबाइल फोन एवं 01 टैब बरामद , सभी स्वामित्व मालिको को सत्यापन के उपरान्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा वितरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस अधीक्षक सपना गौतम मेश्राम अपने कार्यालय में एक प्रेस वार्ता कर संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि औरंगाबाद जिला अन्तर्गत मोबाइल फोन की गुमशुदगी की घटनाओं को देखते हुये औरंगाबाद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे

ऑपरेशन मुस्कान के तहत सभी थाना / ओ०पी० में दर्ज इस तरह की घटनाओं की जानकारी एकत्रित कर तकनीकी अनुसंधान के जरिए कुल 43 मोबाइल फोन एवं 01 टैब बरामद करते हुये मोबाइल के वास्तविक धारक को वितरण किया जा रहा है। इससे पूर्व में भी माह जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक कुल 25 मोबाइल फोन का वितरण किया जा चुका है। इस ऑपरेशन के तहत औरंगाबाद पुलिस आम जनता के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिये प्रतिबद्ध है । ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत आगे भी कार्रवाई जारी रहेगा। जिसकी अनुमानित कीमत 7,50,000 था।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
()

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999