बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार!

मुजफ्फरपुर, (खौफ 24) पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले अंतर जिला गिरोह के 5 सदस्य को पकड़ा गया। मास्टर की का इस्तेमाल कर देते थे चोरी की घटना को अंजाम।बेला थाना पुलिस की करवाई में मिली सफलता।पकड़े गए शातिर में समस्तीपुर जिला और मुजफ्फरपुर जिले के शातिर शामिल।अब तक 1000 से भी ज्यादा बाइक का लगा चुके है ठिकाना।

बाइक की चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ चलाई जा रही अभियान में बेला थाना क्षेत्र से 5 शातिर चोरों को पुलिस ने धर दबोचे है। पकड़े गए इन शातिर के पास से चोरी किया गया 5 बाइक और 4 मोबाइल फोन जब्त की गई है।बताया जा रहा है कि दूसरे जिले से आकर मुजफ्फरपुर जिले में लोकल शातिर से सांठ गांठ करके वारदात को अंजाम दिया करते थे। और फिर दूसरे साथी को बेचकर के निकल जाते थे।इस दौरान में चोरों के द्वारा बेहद कम कीमत पर दूसरे चोर को बेच दिया करते थे और फिर वह बाइक को ठिकाना लगाया करता था। पुलिस ने इस मामले में पांच को पकड़ा है जिसमे दो समस्तीपुर जिले के जबकि 3 मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले है। सभी एक दूसरे को सहयोग कर चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। चोरी करने के लिए यह गिरोह पहले बाइक ऑनर की रेकी किया करते थे और फिर उसके जाते ही बाइक की चोरी कर निशाना बनाया करते थे।बाइक को चोरी करने के बाद यह पहले दूसरे साथी को दे देते थे और फिर वह इसे ठिकाना लगाने वाले गिरोह को दे देता था।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मामले में एएसपी टाउन भानु प्रताप सिंह ने बताया अंतर जिला बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 5 सदस्य को पकड़ा गया है।इनके पास चोरी की 5 बाइक बरामद किया गया है जो की अलग अलग थाना क्षेत्र के है। बेला थाना क्षेत्र में करवाई करते हुए सभी पकड़े गए जिसमे दो दूसरे जिले के है जबकि तीन मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले है।यह गिरोह मास्टर की की मदद से बाइक को चोरी करके बेचा करता था और इस दौरान में वह भीड़ भाड़ और अन्य जगहों की रेकी कर टारगेट किया करता था।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999