
56वीं बटालियन एस.एस.बी. ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अररिया(रंजीत ठाकुर): अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां पूरा देश योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मना रहा है,वहीँ सीमा पर तैनात जवानों ने भी योग दिवस मनाने में पीछे नहीं रहा है। इसी कड़ी में आज दिनांक 21 जून, 2023 दिन वुधवार को श्री सुरेन्द्र विक्रम, कमांडेन्ट, 56वीं वाहिनी के निर्देशन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर समस्त BOP स्तर तक विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बता दें कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर BOP स्तर तक पिछले 25 दिनों से जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ योग कार्यक्रम चलाया जा रहा था। वाहिनी मुख्यालय बथनाहा अंतर्गत कोशी कॉलोनी के मैदान में 56वीं वाहिनी द्वारा आयोजित योग कार्यक्रम में वन विभाग, स्थानीय पुलिस प्रशासन, संदीक्षा सदस्याएं एवं महर्षि मेंही स्कूल के छात्र छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं भी शामिल हुए।
मौके पर उपस्थित कमांडेन्ट श्री सुरेन्द्र विक्रम द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर उपस्थित सर्वजनों को उनके परिवारजन सहित को हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया। तथा उन्होंने योग के विशेष महत्त्व को बताते हुए कहा कि योग केवल एक शारीरिक व्यायाम नहीं है अपितु एक साधना है जिसके माध्यम से स्वस्थ व सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। योग एक ऐसी प्राचीन जीवन शैली है जिसके माध्यम से पूरे विश्व में विकास और शांति की स्थापना, मानसिक तनाव से मुक्ति, और शारीरिक व अध्यात्मिक विकास को विशेष बल मिलता है।
इस अवसर पर श्री विक्रम ने उपस्थित सर्वजनों से अपील किया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सिर्फ दिवस, माह या पखवारा तक ही सीमित ना रखें बल्कि दैनिक जीवन में नियमित रूप से योगाभ्यास करते रहें तथा प्राकृतिक रूप से स्वस्थ व आनंदमय जीवन व्यतीत करें। तथा इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए समस्त स्थानीय प्रशासन स्कूल प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर 56वीं वहिनी की संदीक्षा अध्यक्षा, उप कमांडेन्ट श्री पूर्णेन्दु प्रभाकर, श्री दीपक साही, सहायक कमांडेन्ट मनिंद्र नाथ सरकार, डॉ लीला कुमारी,बथनाहा थाना प्रभारी नंदकिशोर कुमार, महर्षि मेही स्कूल के शिक्षिकायें, छात्र छात्राएं, वन विभाग बथनाहा के कार्मिक, संदीक्षा सदस्याएं एवं बहुतायत संख्या में 56वीं वाहिनी के महिला व पुरुष बलकार्मिक उपस्थित थे।
()