
महिलायें ने कहा मोदी सरकार की जीत की गारंटी है
पटना, (खौफ 24) श्री कृष्ण पूरी स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में शुक्रवार सुबह टहलने वालों में ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब से दूसरी बार चुनाव मैदान में खड़े रविशंकर प्रसाद अचानक मॉर्निंग वॉकर्स के बीच जन-समर्थन तथा संवाद करने पहुँचे। जन संपर्क का यह अभियान पूरे एक घंटे चला, रविशंकर प्रसाद ने लोगो से केंद्र सरकार की उपलब्धियों के ऊपर विस्तार से चर्चा की। श्री कृष्णा पूरी स्थित पार्क में प्रतिदिन सुबह बहुत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग टहलने आते है।
श्री प्रसाद ने कहा की यह पार्क स्थानीय लोगो के साथ संवाद करने का सर्वोत्तम स्थल है जहां एक साथ बुजुर्ग वयोवृद्ध से लेकर युवाओं तक से आसानी से मिलना हो जाता है। यहाँ बड़ी संख्या में महिलायें भी आती है जो मोदी जी की जीत की गारंटी है। इस अवसर पर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ गोपाल प्रसाद, मिथलेश शर्मा तथा डी एन सिंह वग़ैरह उपस्थित थे। इस मौक़े पर रविशंकर प्रसाद के साथ सेल्फ़ी लेने वालों में ज़बरदस्त उत्साह था।