विवाहिता का शव मिलने पर परिजनों ने लगाया यह आरोप..!
NALANDA(खौफ़ 24): नालंदा में एक विवाहिता को पैसे की खातिर मारपीट के बाद गला दबा हत्या कर देने का मामला सामने शुक्रवार की सुबह सामने आया है। मृतका एकंगरसराय थाना क्षेत्र के शिवदत्त बीघा गांव निवासी मनीष कुमार की (25) वर्षीया पत्नी सविता कुमारी है हालांकि पुलिस आत्महत्या की बात बता रही है।नूरसराय थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी सविता कुमारी के पिता सिया शरण सिंह ने बताया कि साल भर पूर्व 2021 में उन्होंने सविता कुमारी की शादी, शिवदत्त बिगहा गांव निवासी मनीष कुमार के साथ किया था। पैसे की खातिर मनीष कुमार उनकी बेटी के साथ मारपीट किया करता था। हालांकि कितने पैसे की डिमांड थी उनकी बेटी ने इस बात का जिक्र कभी नहीं किया। बीती रात करीब 10:30 बजे सविता कुमारी ने फोन कर रोते हुए कहा कि जल्दी से आप शिवदत्त बिगहा आ जाइए ससुराल के लोग मेरे साथ मारपीट कर रहें हैं। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया तभी कुछ देर बाद गांव के अन्य लोगों के द्वारा पता चला कि सविता कुमारी की हत्या कर दी गई है और ससुराली परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है।
सूचना मिलने के उपरांत वे लोग बेटी के ससुराल पहुंचे जहां देखा कि शव को फंखे के सहारे फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है। इसके बाद हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। सविता का पति मनीष कुमार बाढ़ एनटीपीसी में कांट्रेक्टर के अधीन टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत है। घटना के बाद घर छोड़ पूरा ससुराली परिवार फरार है।सूचना मिलने के उपरांत एकंगरसराय थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है कि घरेलू कलह में विवाहिता ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली है। हालांकि इस संदर्भ में अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। लिखित आवेदन मिलने के उपरांत जांच उपरांत कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।