मोहनिया टनल में लगाए गए चार-चार सुरक्षा गार्ड

सासाराम(खौफ 24): देश की सबसे चौड़ी थी श्री लेन गुढ़-सीधी जिसमें केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आने मोहनिया मार्ग की टनल 47 अत्याधुनिक कैमरों की निगरानी में है। 24 घंटे इस टनल से आवाजाही चालू कर दी गई है।हर गतिविधियां कैमरे में कैद हो रही हैं जिसकी रिपोर्टिंग दिल्ली मुख्यालय तक की जा रही है। टनल के दोनों छोर यानी गुढ़ और मोहनिया तरफ चार-चार सुरक्षा गार्ड लगाये गए हैं।टनल का निर्माण हो जाने से रीवा-सीधी की दूरी 8 किमी कम हो गई है। पहले वाहनों को है कि ऑटो एनाउंसमेन्ट सिस्टम भी लगा घुमावदार एवं ऊंचे पहाड़ों से निकली सड़कों से हुआ है।टनल के अंदर किसी प्रकार की निकलना पड़ता था। अब इससे मुक्ति मिल गई है। रीवा से सीधी की दूरी 82 किमी है अब इस इसके लिये इस सिस्टम का उपयोग किया जा टनल के बन जाने से इसकी दूरी 74 किमी हो गई है। इस टनल से 100 किमी की रफ्तार से वाहन निकल रहे हैं।


8 किमी कम हो गई दूरी सतालीस कैमरों की निगरानी में मोहनिया टनल दोनों छोर में लगाए गए चार-चार सुरक्षा गार्ड, 70 कर्मचारियों की तैनाती ।गुढ़ विधायक ने किया निरीक्षण यह टनल गुढ़ एवं चुरहट दोनों क्षेत्र को कव्हर करती है। आधा हिस्सा गुढ़ क्षेत्र में है तो आधा चुरहट में। गुढ़ विधायक नागेन्द्र सिंह एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह मंगलवार को स निरीक्षण किया। इस अवसर पर टनल दिखाने के लिए कंपनी के लोग मौजूद रहे। उन्होंने विधायक को तकनीकी जानकारी दी और बताया कि यह टनल समय से पहले तैयार हो गई है।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999