गिरफ्तार ददवा पर हत्या,लूट,सहित एक दर्जन मामले हैं दर्ज
जमुई(अजुम आलम ): 28 सितंबर को पेशी के दौरान जमुई कोर्ट से फरार कुख्यात अपराधी रामरतन पांडेय उर्फ ददवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जो लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर का रहने वाला है। ददवा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। ददवा का लंबा अपराधिक इतिहास रहा है। जमुई जिले के विभिन्न थानों के एलावा बांका व देवघर में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी पुष्टि कार्यालय कक्ष में एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने प्रेस वार्ता के दौरान शनिवार की दोपहर बाद दी है।
एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि कोर्ट परिसर से ददवा के भागने के बाद पुलिस जमुई जिले के अलावा कई जिले व राज्यों में छापेमारी कर रही थी। जिसका लोकेशन कभी लक्ष्मीपुर तो कभी देवघर, यूपी, बंगाल समेत अन्य जगहों पर मिल रहा था।
इस दौरान लगभग 10 दिनों से आसनसोल जिले के कुल्टी थाना क्षेत्र में रामरतन पांडे उर्फ ददवा का लोकेशन मिल रहा था।जो जमुई में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा हुआ था।उसके बाद एसडीपीओ डॉक्टर राकेश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित की गई। जिसमें जमुई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, एसआई जितेंद्र कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा समेत सशस्त्र बल एवं तकनीकी शाखा की पुलिस को शामिल किया गया। शामिल किया गया उसके बाद चिन्हित ठिकानों पर छापेमारी कर रामरतन पांडे उर्फ ददवा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
आगे एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने बताया कि ददवा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारी व जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा वैसे वांटेड अपराधी जो जेल में रहकर अपराध का षड्यंत्र रचते हैं उसे दूसरा जेल में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया की जा रही है।