बिना ड्रेस के सेंटप परीक्षा में शामिल होंने पर की थी पिटाई
जमुई(अंजुम आलम): छात्रों को शिक्षा बांटने वाले गुरुजी ही शनिवार को छात्रों के आक्रोश के बीच फंस गए। बड़ी संख्या में छात्र गुरुजी को घेर कर बवाल काटने लगे। इस दौरान गुरुजी को भी काफी फजीहत उठानी पड़ी।
मामला शहर के बोधवन तालाब स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार से जुड़ा है। यहां मैट्रिक वर्ग के लिए विद्यालय में सेंटप परीक्षा चल रही थी। जिसमें सभी छात्र परीक्षा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे लेकिन अधिकांश छात्र ड्रेस में नहीं थे जिस वजह से शिक्षक अजीत सिंह आग बबूला हो गए और छात्रों की जमकर पिटाई कर दी। जिससे एक छात्र मो. दानिश का हाथ कट गया तो दूसरे छात्र के शरीर पर जख्म उभर आया। छात्र के हाथ से खून निकलता देख सभी छात्र आक्रोशित हो गए और वर्ग से बाहर निकलकर हंगामा करने लगे। इस दौरान शिक्षक अजीत सिंह को घेर कर विरोध जताने लगे। बड़ी संख्या में छात्र शिक्षक पर टूट पड़े। छात्रों के आक्रोश से शिक्षक को कमरे में बंद होना पड़ा। आक्रोशित छात्र शिक्षक को हटाने की मांग पर घंटों बवाल काटते हुए कार्रवाई की मांग करने लगे। इस दौरान शिक्षक अजीत सिंह को काफी फजीहत झेलनी पड़ी।
पूरी तरह उग्र हो चुके छात्र को देखकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक उपासना सिन्हा के द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस पदाधिकारी व पुलिस कर्मी के द्वारा आक्रोशित छात्र को समझा-बुझाकर शांत कराया गया और शिक्षक को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। उसके बाद सभी छात्र शांत हुए। छात्र सरिक फरहान, साद मंसूर, समीर मोइन,विशाल कुमार, अरबाज, वसीम, शीश ,प्रिंश कुमार, इमरान, मो. शाहबाज़, मो. कौसर, अल्तमश सहित अन्य छात्रों ने बताया कि शिक्षक अजीत सिंह के द्वारा थोड़ी-थोड़ी बात को लेकर हमेशा बेरहमी से मारपीट किया जाता है। सेंटप परीक्षा के दौरान वे लोग बिना ड्रेस के आए थे लेकिन शिक्षक के द्वारा बिना वार्निंग के पिटाई की जाने लगी। आइंदा ड्रेस के साथ उपस्थित होने की भी बात कही गई लेकिन अजीत सर सभी छात्रों को पीटते रहे।