हत्या किए जाने और 6 महीने के बच्चे को लेकर फरार होने का मामला
पटना सिटी(खौफ 24): के गौरीचक थाना क्षेत्र के वाली गांव में पत्नी द्वारा पति की तकिए से मुंह दबाकर की हत्या किए जाने और 6 महीने के बच्चे को लेकर फरार होने का मामला सामने आया है। वही घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया। साथ ही पूरे मामले की छान बीन में जुट गई। पुलिस ने मृतक की पहचान गौरीचक इलाके का रहने वाला पप्पू कुमार के रूप में किया । घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो – रो कर बुरा हाल है।
परिजनों का कहना है कि 2021 में पटना की रहने वाली युवती( कविता) के साथ गौरीचक थाना क्षेत्र के वाली गांव के रहने वाले पप्पू कुमार से शादी हुई थी पर युवती की शादी ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण वह संतुष्ट नहीं थी। इसलिए शादी के दिन ही युवती (कविता) ने नशा का गोली खा ली थी । जिसके कारण बारात को वापस लौटना पड़ा था। हालाकि युवती के परिजन किसी तरह समझा बुझा कर उस युवती( कविता) की शादी उसी लड़के से शादी कर दी। शादी के बाद से ही दोनों में लड़ाई झगड़ा होते रहता था लड़की चाहती थी कि वह शहरी क्षेत्र में रहे लेकिन लड़का गांव से शहर जाने को तैयार नहीं था । बीती रात सोने के दौरान पप्पू कुमार को उसकी पत्नी ने तकिए से मुंह दबाकर कर दी हत्या,और अपने बच्चे को लेकर फरार हो गई। वही पुलिस का कहना है कि हत्या किस तरह से हुई है यह पोस्टमाटम रिपोर्ट के बाद ही बताया जाएगा ।