सोना चांदी की दूकान में बीती रात चोरों ने गोदरेज तोड़कर लाखो रुपये की चोरी
डुमरिया(अरुणजय प्रजापति): प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैगरा छेत्र में ठंड की मौसम में चोरी की घटना बढ़ गई है।क्योंकि ठंड में लोग शाम से ही लोग घर मे दुबके लोग अपने अपने घर मे ही रहते है। जिसको लेकर चोरी करने में चोरी की आसानी हो जाती है।ताजा मामला डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैगरा बाजार स्थित विक्की ज्वेलर्स में से चोरों ने लाखों रुपए का सोना चांदी चुरा ली।जिसमे करीब लाखो रुपये की सोना -चांदी की आलमारी में से काट कर चोरी कर ली गई है।चोरी की घटना से लोग परेशान वोही दूसरे घटना को अंजाम दिया इमामगंज थाना क्षेत्र में चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
इसी कड़ी में प्रखंड क्षेत्र के रोहवे गांव में एक बंद मकान में शनीवार की रात्रि में चोरों ने लाखों रुपये की समान चोरी कर फरार होने मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में अपेक्स कंप्यूटर एजुकेशन संस्था के संचालक गौरव कुमार ने बताया कि रोहवे गांव के एक मकान में एजुकेशन सेन्टर चलाया जाता है. 26 नवंबर की रात्रि में ग्रील का दो ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने डेढ़ सौ एंपियर के तीन बैटरी और एक केवी का इनवर्टर सहीत कई समान की चोरी कर लिया है. उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के बाद ही पुलिस को सूचना दी गई थी. उन्होंने बताया कि चोरी को घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है