ट्रैक्टर और टोटो की टक्कर टोटो सवार दो लोगों की हुए मौत!

अररिया, रंजीत ठाकुर  नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 मार्ग में थलहा के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक व ट्रैक्टर के बीच एक टोटो के आ जाने से टोटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में टोटो चालक समेत चार लोग घायल बताये जा रहे हैं। टोटो भी क्षतिग्रस्त हो गया है। मरनेवालों में एक मदरसा का मौलाना है, जबकि दूसरा 12 वर्षीय छात्र बताया जा रहा है। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर शव को रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे।

स्थानीय लोगों की मदद से शव को निकाला गया बाहर

घटना के बाद नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया। वहीं घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

मरनेवालों की पहचान कर ली गयी है। इस हादसे में सहरसा जिले की भेलाई निवासी गढ़िया मदरसा के 50 वर्षीय मौलाना मोहम्मद सलमान पिता मोहम्मद जमीरउद्दीन की मौत हो गयी है। वहीं 12 वर्षीय छात्र भरगामा निवासी मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद मुख्तार की भी मौत हो गयी है।

टैक्टर और ट्रक के बीच में फंस गया टोटो

जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह गढ़िया स्थित दारुल उलूम आबू थलहा मदरसा के मौलाना चार छात्र के साथ गढ़िया से रामघाट कुरान खाने में जा रहे थे। इसी बीच थलहा नहर के समीप रामघाट से मकई लोडकर ट्रैक्टर एनएच 57 पर चढ़ रहा था, इसी दौरान ट्रक के बीच में टोटो फंस गया। दो तरफ से टक्कर के कारण टोटो क्षतिग्रस्त हो गया। टोटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये। हादसे के बाद बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ रविंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष कुमार विकास सहित दर्जनों पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं। वहीं समाचार लिखे जाने तक अन्य घायलों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999