ढुल्लू महतो के विजय होने की ख़ुशी में विशाल आभार यात्रा समारोह का आयोजन किया गया

धनबाद, (खौफ 24) कतरास में गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी एवं धनबाद लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो के विजय होने की ख़ुशी में विशाल आभार यात्रा समारोह का आयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि आजसू नेता सुदेश कुमार महतो शामिल हुए यह यात्रा स्वस्तिक सिनेमा से कतरास बाजार के देवतुल्य जनता का आभार व अभिवादन करते हुए एक सभा में तब्दील हुई जहाँ भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि सहित पूर्व मंत्री उमाकांत रजक बाघमारा विधानसभा आजसू प्रभारी रौशनलाल चौधरी , शत्रुधन महतो को पुष्पगुच्छ भेटकर सम्मानित किया l

सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद ढुलू महतो ने उपस्थित देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपसभी कार्यकर्ताओ का मैं आभार व्यक्त करता हूँ कि मैं अपना धनबाद चुनाव में व्यस्त होने के वावजूद बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से लगभग 80 हजार वोट एनडीए प्रत्याशी को दिया ये बाघमारा के जनता का प्यार व समर्पण को दर्शाता है* l*वहीं सुदेश कुमार महतो ने बाघमारा के देवतुल्य जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपलोगो ने जिस आशा व विश्वास के साथ आजसू को वोट दिया ये आशा और विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा l

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999