
कबीर मठ गोलीबारी मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज किया आगजनी
दानापुर, आनंद मोहन कबीर मठ गोलीबारी मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोगों ने सोमवार को सड़क पर आगजनी कर किया हंगामा। खगौल – बिहटा मार्ग में बास – बल्ले लगाकर टायर जलाकर सड़क पर जाम का प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने से मठ के लोगों ने प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे हैं। सड़क जाम करीब 2 घंटे तक रहा। सड़क जाम की सूचना मिलने पर शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद अपने पूरे दलबल के साथ मौके वरदात पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा – बूझाकर सड़क जाम हटाया तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ।
थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी तब जाकर यातायात सुचारू रूप से चालू हुआ। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कबीर मठ के जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दिन दहाडे गोलीबारी कर दहशत पैदा किया गया। मठ के महंथ को गोलीबारी कर डराया -धमकाया गया है. गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. यह घटना शाहपुर थाने के सरारी गुमटी स्थित कबीर मठ पर बुधवार को घटी है। गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गया। गोलीबारी की सूचना मिलने पर एएसपी दीक्षा व थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन करने में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि सौरव गुप्ता अपने आधा दर्जन समर्थकों के साथ सरारी गुमटी स्थित कबीर मठ के जमीन को लेकर गोलीबारी कर दहशत पैदा किया गया है और मठ के महंथ डर-सहमे हुए है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है। सौरव गुप्ता अपने बाउंसर के साथ कबीर मठ पहुंचकर जमीन पर कब्जे करने को लेकर फायरिंग किया गया है। उन्होंने बताया कि मठ के जमीन का विवाद का मामला है। इसकी जांच पडताल किया जा रहा है और मठ के महंथ के लिखित आवेदन के बाद आगे की कारवाई किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों का पहचान किया जा सकेंगे।