
पत्नी ट्रेन की चपेट में आने से पति-पत्नी दोनों की हुई मौत!
जमुई, मो. अंजुम आलम क्यूल- जसीडीह रेलखंड पर टेलवा बाजार हॉल्ट के पास घरेलू विवाद के रंजिश में पत्नी को आत्महत्या करने से बचाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से पति की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मासूम बच्चा बाल- बाल बच गया। पति-पत्नी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के बलियाडीह गांव निवासी कृष्णा दास और उनकी पत्नी सोनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी के बाद पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पूरी कर दोनों पति-पत्नी के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। उसके बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया गया।
बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। इसी झगड़ा के रंजिश में पत्नी घर से बाहर निकल गई और आत्महत्या की नीयत से टेलवा बाजार हॉल्ट पर पहुंच गई। उसके बाद पति भी मासूम बच्चे को गोद में लेकर पत्नी के पीछे-पीछे पहुंच गए।।फिर प्लेटफार्म पर ही दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। झगड़ा के दौरान ही एक ट्रेन गुजरने लगी तभी पत्नी ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। जिसे बचाने के क्रम में पति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी का एक पर कट गया। उसके बाद इलाज के दौरान पत्नी की भी मौत हो गई।।वहीं मासूम बच्चा बाल बाल बच गया। इस घटना के बाद पूरे परिवार के साथ-साथ इलाके में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।