मासूम के लापता 24 घंटे होने पर सड़क पर किया आगजनी

नालंदा, राकेश नालंदा में आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने गए एक मासूम के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. 24 घंटे बाद भी बच्चे का सुराग नहीं मिलने की वजह से नाराज़ परिजन अनहोनी की आशंका जताते हुए सड़क पर जाकर किया आगजनी मामला मुख्यालय बिहारशरीफ के खंदकपर मोड़ ऑटो स्टैंड के निकट का है. घटना की जानकारी मिलते ही बिहारशरीफ अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक प्लासिया, सदर डीएसपी नूरुल हक़, BDO, CO के अलावा 3 थानों की पुलिस आक्रोशित परिजनों को समझाने के प्रयास में जुटी है. लापता किशोर की पहचान खंदकपर धोबी गली निवासी संतोष कुमार के ढाई वर्षीय पुत्र सूर्यांशु कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में लापता मासूम की मां ने बताया कि मंगलवार की सुबह आंगनबाड़ी कोड संख्या 135 में सूर्यांशु कुमार पढ़ने गया.

Advertisements
SHYAM JWELLERS

जब छुट्टी हो गया तो उसकी एक पड़ोस की बहन घर चली आई लेकिन सूर्यांशु नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग ढूंढने लगे. इसके बावजूद कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद पीड़ित परिवार थक हार कर थाने को शिकायत की. उसके बाद भी अब कोई सुराग नहीं मिला है. फ़िलहाल एक घंटे से ज़्यादा का समय बीत चुका है लेकिन सड़क जाम नहीं हटा है. घटना के बाद बच्चे के माता पिता और परिवार के लोग आंगनबाड़ी सेविका को अपने कब्ज़े में ले रखा है. वहीं, घटना के संबंध में बिहार थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच की एक जगह सीसीटीवी में बच्चा अकेले जाते हुए पाया गया है. जिसकी जांच चल रही है जल्द ही बच्चे को सकुशल बरामदगी की प्रयास कर रही है.

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999