
बीच सड़क पर युवक को डंडे से जमकर हुई धुनाई, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल!
शेखपुरा, (खौफ 24) छात्रा से छेड़छाड़ करना मनचले युवक को भारी पड़ गया। युवक की हरकतों से परेशान छात्रा ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मनचले की डंडे से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि बाद कसम खिलाकर ग्रामीणों ने उसे मुक्त कर दिया। वायरल वीडियो एक दिन पुराना बताया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक छात्रा मनचले की डंडे से पिटाई करते दिख रही है। वहीं आस पास लोगों की भीड़ लगी हुई है। बताया जा रहा है कि मनचले ने शेखोपुरसराय थाना के सादिकपुर में रहने वाली छात्रा से पढने जाते समय अक्सर छेड़छाड़ करता था। ये घटना शुक्रवार की बताई जा रही है जो की मनचले ने छेड़छाड़ करने लगा, जिसके बाद छात्रा ने शोर मचाया तो स्थानीय ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। फिर क्या ग्रामीणों की मौजूदगी में ही छात्रा ने मनचले की डंडे से पिटाई कर दी।आप को बता दे की इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज क्राइम 24 नही करता है। हालांकि बाद मनचले के द्वारा माफ़ी मांगने एवं भविष्य में इस तरह हरकत नहीं करने की वादा में उसे मुक्त कर दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.