
चोरों ने फायरिंग की जिससे बकरी मालिक की मौत वोही घटना को देखकर हार्ट अटैक आने से भतीजे की भी हुई मौत!
पटना, (खौफ 24) शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात एरई डीह मुसहरी टोला में एक घर से बकरी चोरी कर चोर भाग रहे थे जिसका पीछा करने के क्रम में उपेन्द्र मांझी उम्र करीब 35 वर्ष पिता किशुन मांझी ग्राम एरई थाना शाहजहांपुर जिला पटना के ऊपर अज्ञात चोरों के तरफ से फायरिंग किया गया जिससे उनके जांघ में गोली लग गयी । उपेंद्र मांझी को ईलाज के लिए पटना NMCH भेजा गया जहां पर ईलाज के दौरान उपेंद्र मांझी की मृत्यू रविवार की सुबह हों गई हैं । इस मृत्यु के सदमे से उपेंद्र मांझी के भतीजा राजीव मांझी उम्र 25 वर्ष पिता श्रवण मांझी ग्राम एरई थाना शाहजहांपुर जिला पटना को हार्ट एटेक हो गया जिससे उसकी भी मृत्यू हो गई है।
पटना के फतुहा SDPO 2 पंकज कुमार ने बताया कि शनिवार की रात 12:00 के करीब पुलिस को जानकारी मिली इसके बाद पुलिस जांच करने के लिए पहुंचे जांच के दौरान पाया गया है कि बकरी चुराने के दौरान चोरों द्वारा फायरिंग की गई जिससे उपेंद्र मांझी की गोली लगने से मौत हो गई है जबकि उसके भतीजे का हार्ट अटैक आने से मौत हुई है ۔पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है वहीं पड़ोसी ने बताया कि गांव में चोर बकरी चुरा कर भाग रहे थे जिसका पीछा करने के दौरान चोरों ने उपेंद्र मांझी को गोली मार दी ۔जिससे मौत हो गई है जब कि उसके भतीजे को हार्ट अटैक आने से मौत हुई है