सरकारी हॉस्पिटल के सामने मेडिकल स्टोर की खुली दुकान तो नही होंगी खैर
बलिया, संजय कुमार तिवारी जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सामने ही सरेआम मेडिकल की दुकानें संचालित होने लगी है। चाहे जिला चिकित्सालय हो या फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या हो प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हो।सभी जगहों पर हॉस्पिटल के ठीक सामने ही मेडिकल की दुकानें लग जा रही है। सरकारी हॉस्पिटल के सामने मेडिकल स्टोर की खुली दुकान तो नही होंगी खैर।जिसको लेकर बलिया सीएमओ काफी शख्त दिखे। वही सीएमओ डॉक्टर विजयपति द्विवेदी ने बताया कि आज मैं डी आई को पत्र लिख रहा हूं कि ड्रग इंस्पेक्टर हमे इस बात की सूचना दें। कि कितनी प्रतिशत सरकारी डॉक्टर द्वारा दवाएं लिखी जाती है और कितनी मरीज स्वयं खरीदता है और प्राइवेट डॉक्टर्स खरीदते है।
क्योंकि सरकारी हॉस्पिटल के पास प्राइवेट डॉक्टर्स हमेशा अक्सर नही बैठते है। तो यह सूचना हमे मिल जायेंगी और हम उसपर और कार्यवाही करेंगे और डीएम सर से यह भी निवेदन करेंगे कि जिला प्रशासन मेडिकल स्टोर का लाइसेंस देते समय अगर वो सरकारी हॉस्पिटल के पास के लिए अप्लाई करता है तो उसपर पुनः विचार किया करें । कि वहां संख्या ज्यादा न बढ़े।क्योंकि एक कारण यह भी है। कि जो डॉक्टर प्राइवेट दुकानों से बाहर की दवा लिखते है।बाइट – डाo विजयपति द्विवेदी सीएमओ बलिया।