जिलाधिकारी, के निदेश पर अधिकारियों द्वारा निर्मित सड़कों की स्थिति का स्थलीय भ्रमण कर जाँच की गई
पटना, (खौफ 24) जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर अधिकारियों द्वारा आज पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित सड़कों की अद्यतन स्थिति का स्थलीय भ्रमण कर जाँच की गई। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला-स्तर एवं अनुमंडल स्तर के 36 पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है। ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा निर्मित लगभग 171 सड़कों की जाँच की जा रही है। यह आगे भी जारी रहेगा।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सरकार के निदेश के आलोक में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने हेतु विभिन्न कार्यालयों, योजनाओं तथा संस्थानों का नियमित तौर पर निरीक्षण कराया जा रहा है।
निरीक्षी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे जाँच के दौरान सभी तथ्यों यथा पथ की लंबाई, निर्माण का वर्ष, पथ की अद्यतन स्थिति, सड़क के रख-रखाव के लिए प्रमंडल कार्यालय द्वारा की गई कार्रवाई, सड़क का फोटो एवं नागरिकों का फीडबैक इत्यादि लें।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि निरीक्षी पदाधिकारियों को मॉडल प्रपत्र में जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया है। निरीक्षण में प्राप्त तथ्यों के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रशासन में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व एवं संवेदनशीलता को और सुदृढ़ करने के लिए समय-समय पर योजनाओं की जाँच की जा रही है। विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।