
चोरी करते पकड़े गए दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या!
पटना, (खौफ 24) दीघा थाना क्षेत्र में दो युवकों की पीट-पीट कर हत्या का मामला सामने आया है।आपको बता दें कि पॉल्यूशन रोड में ट्रांसफार्मर गोदाम में दो युवक चोरी के नियत से घुसे थे और मौके पर ही गोदाम मालिक रंगे हाथ दोनों को चोरी करते पकड़ लेता है
जिसके बाद गोदाम मालिक और स्टाफ के द्वारा दोनों को बांधकर जमकर पिटाई की इस पूरे मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिलती है 112 की टीम दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाती है जहां डॉक्टर उन्हें मृत घोषित करते पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें गोदाम मालिक और उनके स्टाफ है
दोनों चोरी करने के नियत से जो युवक घुसे थे दोनों की पहचान किया गया है जो राकेश और दूसरे का नाम रोहित है
राकेश पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने सबको पोस्टमार्टम करवा कर आगे की मामले की जांच में जुट गई है।