
प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, 25 सूत्री मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया
पटना, (खौफ 24) 30 सितंबर 2024 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पटना जिला परिषद के आह्वान पर आज प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, भूमिहीनों को जमीन, बाढ़- सुखाड़ पीड़ितों को मुआवजा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पांच हजार करने एवं भूमि सर्वे में गरीबों पर हमले के खिलाफ आदि 25 सूत्री मांगों को लेकर पटना जिला अधिकारी के समक्ष विशाल एवं आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन अमरनाथ रोड पटना से झंडा बैनर, मांगों की तख्ती के साथ प्रीपेड मीटर नहीं सहेंगे, भूमि सर्वे में गरीबों की बेदखली नहीं सहेंगे, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को पांच हजार करना होगा, भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देना होगा, बाढ़- सुखाड़ पीड़ितों को मुआवजा देना होगा आदि नारों को लगता हुआ इनकम टैक्स चौराहा पहुंचा जहां पुलिस ने लोहे का बैरिकेड लगा उन्हें रोकने का प्रयास किया

जिसपर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बहुत नोक- झोंक होता हुआ बैरिकेड तोड़ता हुआ प्रदर्शनकारी आगे बढ़े तो फिर उन्हें तारामंडल नहर पुल पर रोकने का प्रयास हुआ जिसे महिला प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को ढकेल बैरिकेड तोड़ते हुए आगे बढ़े फिर विद्यापति मोड़ पर भी रोकने का प्रयास हुआ जिसे भी महिला साथियों तोड़ दिया ऐसे कुल 6 स्थानों पर बैरिकेड तोड़ता हुआ प्रदर्शन जिला अधिकारी कार्यालय के तरफ बढ़ा। अंत में पुलिस के बहुत मान-मनौव्वल के बाद मंदिर मोड़ पर सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जिलाधिकारी से मिलवाने के आश्वासन पर प्रदर्शनकारी रुके और वहां जिला सचिवमंडल सदस्य और खेत मजदूर पटना जिला अध्यक्ष का. सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में सभा हुई।
जिसे राज्य सचिव मंडल सदस्य का. रामलला सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि पटना जिला के साथियों ने प्रीपेड मीटर पर पूरे बिहार में आंदोलन बनाने का काम किया। आज यह मुद्दा अब सामाजिक राजनीतिक मुद्दा बन गया है जिसे सरकार को अविलंब वापस लेना होगा नहीं तो अब सरकार की खैर नहीं है। सभा को पटना जिला किसान सभा के संयोजक गोपाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पटना जिला बाढ़ – सुखाड़ के चपेट में है। हजारों किसानों की खेती बर्बाद हो गई है। जिसका सरकार कोई सुध नहीं ले रही है। सभा को जिला कार्यकारिणी सदस्य का. देवरत्न प्रसाद में संबोधित करते हुए कहा कि हमारा आंदोलन प्रीपेड मीटर के खिलाफ एवं इन 25 सूत्री मांगों पर निर्णायक परिणाम तक जारी रहेगा।
इनके अलावा सभा को फुलवारी के नेता विनोद प्रसाद ,दलित अधिकार आंदोलन के संयोजक विनोद कुमार, बिक्रम अंचल सचिव लवकुश शर्मा, पुनपुन अंचल के सहायक सचिव योगेश्वर दास, अधिवक्ता महेश रजक, छात्र नेता शमा प्रवीण, कुंदन कुमार ने भी संबोधित किया। इसी बीच प्रदर्शनकारियों से चयनित 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल जिसमें जिला सचिव विश्वजीत कुमार जिला सचिवमंडल सदस्य अर्जुन राम, वशिष्ठ कुमार, भूषण पांडे, जिला परिषद सदस्य प्रोफेसर जयप्रकाश सिंह, सगुनी राम एवं कौशल्या देवी शामिल थीं, ने पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह से मिल स्मारक पत्र दिया और सभी मुद्दों पर बिंदुवार बातचीत किया। जिसमें प्रीपेड मीटर- 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 5 हजार करने, बेरोजगारी भत्ता दस हजार देने जैसे राज्य और केंद्र के मसले को ऊपर के अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया और जिले के भूमि संबंधित मामले पर एडीएम को हर मुद्दा पर समुचित कार्रवाई के लिए जवाबदेही दिया। जिस पर अगले शनिवार 5 अक्टूबर को भूमि संबंधित हर मामले पर बिंदुवार वार्ता हेतु समय निर्धारित किया गया।
प्रदर्शन में उपरोक्त नेताओं के अलावा जिला सचिव मंडल सदस्य गवर्नमेंट भोला शर्मा, प्रमोद नंदन, भोला पासवान, नौबतपुर सहायक अंचल सचिव सोनू कुमार, फुलवारी अंचल सचिव राजकुमार, नौजवान नेता विपिन कुमार, मोकामा अंचल सचिव राजू प्रसाद, बाढ़ अंचल सचिव विनय कुमार, पंडारक सचिव रामलाल तिवारी, मसौढ़ी अंचल सचिव बिरजू शर्मा, दानापुर सहायक अंचल सचिव परशुराम यादव, पालीगंज अंचल सचिव गजानंद उपाध्याय, कुमरार अंचल सचिव हरेंद्र पासवान, बांकीपुर अंचल सचिव जितेंद्र कुमार, सह सचिव का. मंगल पासवान, मुन्ना कुमार, राहुल यादव, कुमार पवन, महिला समाज के सचिव कृष्णा देवी, शगुफ्ता रसीद, मीना देवी, सरस्वती देवी, अनंत शर्मा, जय प्रकाश सहित हजारों लोग शामिल थे।