काम करने के दौरान बिजली तार के संपर्क में आने से राजमिस्त्री की हुई मौत!
जमुई, मो. अंजुम आलम जिले के बरहट थाना के पास एक मकान में काम करने के दौरान बुधवार की सुबह 9:00 बजे 11 हज़ार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आने से राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की जानकारी डायल 112 की पुलिस को दी गई। उंसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक राजमिस्त्री के शव को सदर अस्पताल लाया गया। मृतक राजमिस्त्री की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के हथियावर गांव निवासी कमलेश यादव के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मृतक राजमिस्त्री के परिवार वालों को दी गई है।बताया जाता है कि कमलेश यादव हमेशा की तरह बुधवार को भी सुबह 9:00 बजे शंभु यादव नामक व्यक्ति के घर में काम कर रहे थे।
उक्त निर्माणाधीन घर के ऊपर से 11 हज़ार वोल्ट बिजली तार गुजरा हुआ था लेकिन राजमिस्त्री तार पर ध्यान नहीं दे पाए और घर की छत पर लोहे की छड़ को सीधा करने के दौरान छड़ 11 हज़ार वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया। जबतक सहयोगी व घर के अन्य सदस्य कुछ समझ पाते, मिस्त्री को बचाने की कोशिश करते तब तक राजमिस्त्री की मौत हो चुकी थी। फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए राजमिस्त्री का शव सदर अस्पताल में रखा हुआ है।वहीं राजमिस्त्री की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया।परिजन का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।