बिदुपुर थाना के ASi शिवशंकर यादव एवं विपिन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया

वैशाली, (खौफ 24) बिदुपुर थाना में दिनांक-06.10.2024 को बिदुपुर थाना के स०अ०नि० शिवशंकर यादव संध्या गश्ती में निकले एवं एक व्यक्ति को पकड़कर थाना लाये और बताये कि यह व्यक्ति को 29 डिब्बी कोटा (ड्रग्स) के साथ गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष द्वारा पूछे जाने पर कि जप्त ड्रग्स का वीडियो या जप्ती सुची घटनास्थल पर बनाये है तो उनके द्वारा कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया गया एवं आनाकानी की जाने लगी।

संदिग्ध बरामद ड्रग्स के बारे में जाँच की गई तो पता चला कि बिदुपुर थाना कांड सं0-567/24 के अभियुक्त रवि कुमार को बचाने के लिए तथा कांड सं0-568/24 के अभियुक्त सुभाष पासवान को फंसाने के लिए, विपिन राय के द्वारा अनुसंधानकर्ता स०अ०नि० शिवशंकर यादव को बिदुपुर थानान्तर्गत स्टेशन रोड में पुलिया के पास उक्त ड्रग्स दिया गया था।

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL
Advertisements
SHYAM JWELLERS

इस संदर्भ में बिदुपुर थाना कांड सं0-639/24 दिनांक-09.10.2024, धारा-08/20(b) (ii) (b)/29 एन०डी०पी०एस० एक्ट दर्ज कर अभियुक्त स०अ०नि० शिवशंकर यादव एवं विपिन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इसमें संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999