
दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
दानापुर, आनंद मोहन राजधानी पटना से सटे दानापुर थाना क्षेत्र के लखनीबिगहा गांव में एक युवक की पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गई है। हत्या से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। मृतक की पहचान दानापुर थाना क्षेत्र के लखनीबीघा मठ गांव निवासी बिजेंद्र राय का 20 वषिय पुत्र विशाल कुमार के रूप में हुई है हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों में रो-रो का बुरा हाल है। हत्या से आक्रोशित एवं परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। इस घटना में आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया है।

दानापुर सहायक पुलिस अधीक्षक दीक्षा भवरे ने बताया कि दानापुर थाना अंतर्गत लखनीबीघा गांव में एक युवक की पीट-पीटकर का हत्या कर दी गई है। हत्या से आक्रोशित परिजन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। इस घटना में निजी वाहन सहित पुलिस की वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी स्थित घटनास्थल पर सामान्य है। मृतक का शव जब्त कर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।