मां सती स्थान पर नगर पंचायत का गिराया जा रह कूड़ा
यूपी, संजय कुमार तिवारी सरकार तक साफ सफाई को लेकर काफी शख्त है। और नगर पंचायत से लेकर गांवो तक और देवी देवताओं के स्थानों को भी साफ सफाई के लिए बकायदे सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की गई गई है। लेकिन देवी के स्थानों पर ही कूड़ा गिराया जा रहा है यह मामला बलिया के नगर पंचायत रतसर कला में देखने को मिला। जहां नगर पंचायत रतसर कला के भटवलिया जाने वाली सड़क के किनारे आए दिन कूड़ा गिराया जा रहा है जहां पर मां सती का स्थान पहले से मौजूद है। सती स्थान के ठीक सामने कूड़ा का अंबार लगाया जा रहा है और कूड़े की दुर्गंध से आने जाने वाले राहगीरों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है वही राहगीरों ने इसकी शिकायत नगर पंचायत के ईओ से किया लेकिन अभितक कोई कार्यवाही नही हुई।
जिसके बाद ग्रामीणों ने एसडीएम से लेकर जिलाधिकारी तक किया लेकिन कोई सुनवाई तक नही हुई।ग्रामीणों का आरोप है कि यह मां सती का स्थान कई वर्षों से है और सती स्थान होने के बाद भी यहां पर कूड़ा गिराया जा रहा है यह सही नही है क्योंकि इस सड़क से लोग आते जाते है और इससे काफी दुर्गंध निकलता है।यहां पर कोई पूजा पाठ करने तक नही आता है।यहां पर एक शमशान घाट भी है लेकिन कूड़ा कचरा होने के चलते यहां पर कोई शव को जलाने तक नही आता है।यहां काफी दुर्गंध है हमलोग यहां पर खड़े है लेकिन काफी मुश्किल हो रहा है यहां पर खड़ा होना। ए जो अधिकारी है वो सरकार के सिस्टम को समझने वाले नही है हमलोग सभी अधिकारियों तक शिकायत किया है लेकिन कोई सुनवाई तक नहीं है।