
25 वर्षो से गड्ढों में हिचकोले खाने को मजबूर है ग्रामीण इलाके के लोग
यूपी, संजय कुमार तिवारी सरकार सड़को को लेकर बड़े बड़े दावे कर रही है और गड्ढा मुक्त सड़को को लेकर फरमान जारी कर रही है लेकिन सरकार के फरमान को अधिकारी मानने वाले नही है बलिया का एक ऐसा सड़क जो लगभग 25 वर्षो गड्ढों में ही तब्दील है लेकिन आज तक उस सड़क की तकदीर तक नही बदली।मामला बलिया के रेवती ब्लॉक के रेवती कुसौरी मार्ग की है जहां रेवती कुसौरी मार्ग की हालत आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।यह सड़क 25 वर्षो गड्ढों में तब्दील है और इसी सड़क से लगभग सैकड़ों लोग आते जाते है इस सड़क की हालत यह है कि आए दिन कोई न कोई घायल होता रहता है किसी पैर फैक्चर तो किसी का हाथ फैक्चर होता है तो किसी की कमर टूट जाती है
इस सड़क पर ई रिकसा हिचकोले खाते दिखाई दे रहा है। इस सड़क पर किसी गर्भवती महिलाओं को अगर इस सड़क पर चला दिया जाय तो जहां नौ महिना में बच्चा होने वाला होगा तो वही छौ महीना में ही बच्चा हो जायेगा। इस सड़क की इतनी हालत खराब है। कांग्रेस से विधायक रहे बच्चा पाठक ने इस सड़क का निर्माण कराया था तबसे अबतक इस सड़क पर कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ।इस सड़क के लिए हमलोग कई बार बीजेपी के विधायक केतकी सिंह से की है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।