गाना बजाने पर एक विशेष जाति द्वारा दलितों के साथ घर में घुसकर मारपीट : राजेश भट्ट

गया, (खौफ 24) जिला के बेला विधानसभा के तहत केसरू धरमपुर पंचायत स्थित देबुना गांव में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के समर्थको द्वारा गाना बजाने पर एक विशेष जाति द्वारा दलितों के साथ घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने कहा कि इस तरह की घटनाएं बेहद अशोभनीय और निंदनीय है । इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है ।

डाॅ राजेश भट्ट ने गया प्रशासन से इस घटना में सन्लिप्त सभी दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी करते हुए उन पर कठोर से कठोर दंड सुनिश्चित करने की मांग की है । डॉ राजेश भट्ट ने बताया कि इस घटना में महिलाओं के साथ जिस बर्बरतापूर्वक अभद्र व्यवहार किया गया है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है इसलिए प्रशासन को इसमें कठोर से कठोर त्वरित करवाई करने की जरूरत है बिहार में एनडीए की सरकार है जहां कानून का राज है कुछ लोग अपने आपराधिक प्रवृत्तियों के वजह से समाज में सौहार्द बिगाड़ना चाहते हैं जिन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी अपराधिक गतिविधियों के लिए प्रदेश में कोई जगह नहीं है ऐसे अपराधिक घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। राजेश भट्ट मुख्य प्रवक्ता

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999