संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, इलाके में सनसनी

बिहारशरीफ, अन्नु  नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगनाबाद मोहल्ले में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक की पहचान गोखुलपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी मुन्ना सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आदित्य राज उर्फ अभिराज के रूप में हुई है। आदित्य पिछले दो वर्षों से बैगनाबाद मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था।

परिजनों के अनुसार, शनिवार रात आदित्य ने भोजन करने के बाद सोने की बात कही थी। सुबह जब पड़ोसी उसे जगाने गए, तो वह मुंह के बल बेड पर मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सदर अस्पताल ले गए। परिजनों ने बताया कि 25 नवंबर को ही आदित्य की बहन की शादी हुई थी, और अभी तक वह मायके भी नहीं लौटी थी कि घर में यह हादसा हो गया।

आदित्य बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय भी कर रहा था। घटना को लेकर परिवार पूरी तरह अनभिज्ञ है और हत्या के संभावित कारणों के बारे में कुछ नहीं कह पा रहा है।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

पुलिस की कार्रवाई
नगर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया गया। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999