
संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत, इलाके में सनसनी
बिहारशरीफ, अन्नु नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगनाबाद मोहल्ले में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक की पहचान गोखुलपुर थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी मुन्ना सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आदित्य राज उर्फ अभिराज के रूप में हुई है। आदित्य पिछले दो वर्षों से बैगनाबाद मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था।
परिजनों के अनुसार, शनिवार रात आदित्य ने भोजन करने के बाद सोने की बात कही थी। सुबह जब पड़ोसी उसे जगाने गए, तो वह मुंह के बल बेड पर मृत अवस्था में पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और शव को सदर अस्पताल ले गए। परिजनों ने बताया कि 25 नवंबर को ही आदित्य की बहन की शादी हुई थी, और अभी तक वह मायके भी नहीं लौटी थी कि घर में यह हादसा हो गया।
आदित्य बिहारशरीफ में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ व्यवसाय भी कर रहा था। घटना को लेकर परिवार पूरी तरह अनभिज्ञ है और हत्या के संभावित कारणों के बारे में कुछ नहीं कह पा रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
नगर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया। मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया गया। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।