
भीषण सड़क हादसा जिसमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हुआ मौत!
पटना, (खौफ 24) दीदारगंज में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हैं जिसमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के विरोध में परिजन और स्थानीय लोगों ने पटना-बख्तियारपुर नेशनल हाइवे को जाम कर दिया। बताया जाता हैं की बालू लोडेड हाइवा ने स्कूटी सवार को रौंद डाला। बॉडी हाइवा के दोनों चक्कों के बीच फंस गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी, लेकिन कोई कुछ मानने को तैयार ही नहीं था। इस दौरान पुलिस को लोगों के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा। वहीं तनावपूर्ण हालत को देखते हुए 5 से 6 थानों की पुलिस को बुलाया गया है। सूत्रों की माने तो मृतक व्यक्ति की पहचान फतुहां थाना क्षेत्र निवासी 40 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई हैं।