बिहार के राशन डीलरों ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन, बिहार ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर 1 मार्च 2025 से प्रदेशव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है

बिहार शरीफ, (खौफ 24) श्रम कल्याण केंद्र में आयोजित बैठक में संगठन के प्रदेश महासचिव वरुण कुमार सिंह ने बताया कि राज्य के 38 जिलों के 55,000 जन वितरण विक्रेता इस आंदोलन में शामिल होंगे। उनकी मुख्य मांगों में गुजरात की तर्ज पर ₹30,000 का मासिक मानदेय और प्रति क्विंटल ₹300 का डीलर मार्जिन शामिल है।

डीलरों ने पॉस मशीन संचालन के लिए अतिरिक्त मार्जिन, 58 वर्ष की आयु सीमा समाप्त करने, साप्ताहिक अवकाश की बहाली, बकाया भुगतान, और पुराने 2G पॉस मशीनों को 5G टच स्क्रीन मशीनों से बदलने जैसी मांगें भी रखी हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

यदि सरकार ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो पटना के गर्दनीबाग में धरना और महाधरना आयोजित किया जाएगा। इस आंदोलन से राज्य की सार्वजनिक वितरण प्रणाली ठप हो सकती है, जिससे लाखों लाभार्थियों पर असर पड़ेगा।

निधि के साथ नालंदा से अन्नू की रिपोर्ट

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999