
रंगदारी की मांग को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला
नालंदा, अन्नू | जिले के नूरसराय थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव में रंगदारी की मांग को लेकर एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ है। 30 वर्षीय शकीन यादव पर हमलावरों ने पहले मारपीट की और फिर गोली मारने का प्रयास किया।
घायल शकीन यादव ने आरोप लगाया है कि तीन-चार दिन पहले भी उसके भाई के साथ रंगदारी न देने पर मारपीट की गई थी। जब मामले की शिकायत नूरसराय थाना में की गई, तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
वही इस संबंध में शकीन यादव का कहना है कि हमलावरों ने 2 लाख रंगदारी की मांग की, और इनकार करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसी को लेकर शनिवार की रात उस पर हमला किया गया।
नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पड़ोसी से ही पूर्व का विवाद चला रहा है वहीं उन्होंने गोलीबारी मामले से भी इनकार किया है और कहां है कि जांच कर रही है।