
अपराधियों द्वारा हत्या के उपरांत पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी
पटना, (खौफ 24) बीते दिनों छावनी परिषद दानापुर के अध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप के अपराधियों द्वारा हत्या के उपरांत आज लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री राजू तिवारी जी के नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल मृतक के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिला और शोक संवेदना व्यक्त की । इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेस को संबोधित करते हुए इस घटना में सन्लिप्त सभी अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की । श्री तिवारी से बातचीत के दौरान उनके परिजनों द्वारा शेष बचे परिजनों की सुरक्षा की बात कही गई है इसके पश्चात तिवारी ने प्रशासन से उनके परिजनों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।
श्री तिवारी ने कहा कि घटना के 9 दिन बीत जाने के पश्चात भी अपराधियों का गिरफ्तारी नहीं होना बेहद चिंता का विषय है। श्री तिवारी ने स्थानीय प्रशासन से और पुलिस प्रशासन से इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बात करने की बात कही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ राजेश भट्ट ने बताया कि उक्त प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से श्री तिवारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे संसदीय बोर्ड के उपाध्यक्ष कमलेश राय एससी एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान प्रदेश महासचिव चंदन पासवान शिशिर राय पटना जिला अध्यक्ष पश्चिम चंदन यादव मौजूद थे