श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 358वें प्रकाश उत्सव पर्व की तैयारी पूरी

पटनासिटी, (खौफ 24) पटना में गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर 358वें प्रकाश उत्सव पर्व की तैयारियां पूरी हो गई हैं। यह कार्यक्रम 4 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक तख्त श्री हरमंदिर जी, पटना साहिब में आयोजित किया जाएगा, और 7 जनवरी को समापन होगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है।

सुरक्षा और सुविधा का खास ध्यान-

Advertisements
HOLY VISION SCHOOL

प्रशासन ने इस आयोजन के लिए सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी है। जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि उत्सव के दौरान उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात और विधि-व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

भीड़ नियंत्रण और पुलिस तैनाती-

इस दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए 115 से अधिक दंडाधिकारियों को 83 स्थानों पर तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारियों के साथ सशस्त्र बल और लाठी बल भी तैनात किए गए हैं। सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

यातायात और पार्किंग व्यवस्था-

Advertisements
SHYAM JWELLERS

आयोजन स्थल के आसपास के इलाकों में यातायात नियंत्रण और पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। डीएम डॉ. सिंह ने बताया कि विशेष परिस्थिति से निपटने के लिए सात स्थानों पर क्यूआरटी और आठ स्थानों पर क्विक मोबाइल टीम की तैनाती की गई है।

नवीनीकरण और शौचालय व्यवस्था-

तख्त श्री हरमंदिर जी के नवीनीकरण के तहत, माता सुंदरी एन.आर.आई. निवास के बेसमेंट में अत्याधुनिक शौचालयों का उद्घाटन किया गया है, जो श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयार किए गए हैं।

लंगर की शुरुआत और अन्य व्यवस्थाएं-

संत बाबा कश्मीर सिंह भूरीवालों द्वारा ओ.पी. शाह कम्युनिटी हॉल में अरदास के बाद लंगर की शुरुआत की गई, जो पूरे एक सप्ताह तक 24 घंटे चलेगा। इस तरह से, प्रशासन और आयोजकों द्वारा 358वें प्रकाश उत्सव पर्व के आयोजन को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999