
रेलवे पुलिस ने नकली पनीर जब्त एक आरोपी को भी गिरफ्तार!
पटना, (खौफ 24) जंक्शन पर रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 किलो नकली और मिलावटी पनीर जब्त किया है। इस मामले में एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान बिहार के वैशाली जिले के निवासी धनंजय कुमार के रूप में हुई है। यह नकली पनीर साउथ बिहार एक्सप्रेस के माध्यम से राउरकेला सप्लाई किए जाने की तैयारी में था।
अनुमान के अनुसार इस पनीर की बाजार कीमत करीब 75 हजार रुपये है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने जानकारी दी कि कार्रवाई फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत गुप्त सूचना के आधार पर की गई हैं। यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपी के पास इस व्यापार के लिए कोई लाइसेंस नहीं था, और फूड सेफ्टी मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था।