मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में लाते हुए हत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत जियाउद्दीन चक गांव में 28 दिसंबर 2024 को दलित समाज के धर्मवीर पासवान की निर्मम हत्या पश्चात नामजद आरोपियों और दबंगों के द्वारा लगातार पीड़ित परिवार समेत अन्य दलित समाज के परिवारों को डराने-धमकाने की घटना का संज्ञान लेते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर जमुई सांसद सह बिहार प्रभारी अरुण भारती ने इस मामले को माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संज्ञान में लाते हुए हत्या के इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ित परिवारों को सुरक्षा व न्याय सुनिश्चित मुहैया कराने की मांग की है।

28 दिसंबर को दलित समाज के युवक धर्मवीर पासवान की उनके घर के सामने उनके परिजनों की उपस्थिति में दबंगों के द्वारा गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में FIR संख्या- 754/24 में राजकिशोर उर्फ कारू यादव, राहुल यादव, दीपक यादव, चुन्नू यादव, चंदन यादव, सोहराय यादव नामजद अभियुक्त हैं परंतु अभी तक पुलिस प्रशासन के द्वारा किसी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है।

हत्या की निंदनीय के पश्चात लगातार प्रशासन तथा आरोपियों और दबंगों के द्वारा पीड़ित पक्ष को डराया धमकाया जा रहा है। इस घटना के कारण कई पीड़ित दलित परिवार गांव छोड़ने को मजबूर हैं।

Advertisements
SHYAM JWELLERS

लोजपा (रा) के प्रदेश की एनडीए सरकार दलित समुदाय की सुरक्षा को लेकर शत प्रतिशत प्रतिबद्ध है। इस मामले में FIR में वर्णित मुख्य आरोपियों सहित सभी नामजद आरोपी जल्द से जल्द पकड़े जाएं इसका आश्वाशन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा के प्रतिनिधिमंडल को दिया है।

लोजपा (रामविलास) के प्रतिनिधिमंडल में जमुई सांसद अरुण भारती के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी प्रधान महासचिव संजय पासवान संसदीय बोर्ड अध्यक्ष हुलास पांडेय,वरीय उपाध्यक्ष अशरफ़ अंसारी व युवा लोजपा प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय जी उपस्थित रहे।

Даркнет Сайт Кракен Зеркало Ссылка

slot zeus colombia88 macau999